बन्द करें

    प्रशासनिक संरचना

    प्रकाशित तिथि : अगस्त 21, 2019

    इस मण्डल में कुल 4 जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ सम्मिलित है। इस मण्डल में कुल 61 क्रमशः 23,08,13,17 विकास खण्ड एवं 19 तहसील क्रमशः 08,03,03,05 स्थित हैं। प्रजातान्त्रिक व्यवस्था में विकेन्द्रित नियोजन द्वारा विकास में जनता का महत्वपूर्ण योगदान है। जनता द्वारा सामूहिक चिन्तन, विचार विमर्श और मार्ग निर्देशन का कार्य ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायतों, विकास खण्ड स्तर पर क्षेत्र समितियों, जिला स्तर पर जिला पंचायतों द्वारा सम्पादित होता है। जन प्रतिनिधियों, जनसेवकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के मिले जुले प्रयास से सामाजिक एवं आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास है। योजना की संरचना में जिला विकेन्द्रित प्रणाली की अहम भूमिका है। प्रयागराज मण्डल में 609 न्याय पंचायत एवं 4194 ग्राम सभायें है। मण्डल में कुल आबाद ग्रामों की संख्या 7051 तथा गैर आबाद ग्रामों की संख्या 601 है। नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत मण्डल में एक नगर निगम एवं एक छावनी क्षेत्र, 16 सेंसस टाउन 03 नगर परिषद, 29 नगर पंचायत स्थित हैं।