बन्द करें

    उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

    उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लोगो

    उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक वैधानिक संगठन है जिसे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के अधिकार क्षेत्र में पर्यावरण कानूनों और नियमों को लागू करने के लिए सौंपा गया है एवं जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के तहत गठित किया गया था।

    उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने 28 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से पूरे राज्य में टी0सी0-12 वी0, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ (भारत) में अपने प्रधान कार्यालय के माध्यम से कार्य करता है।

    कर्तव्य

    उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974 वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1981 उपकर अधिनियम 1977, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत प्रदत्त कर्तव्यों का पालन करते हुए किए जा रहे प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैंः-

    • जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974 वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1981 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत प्रदत्त कर्तव्यों का अनुपालन।
    • पर्यावरण के दृष्टिकोण से साइट की पर्याप्तता सहित पर्यावरण प्रदूषण की दृष्टि से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना।
    • जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974 की धारा 25/26 के प्रावधानों के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं सहमति पत्र जारी करना।
    • वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा-21 के प्रावधानों के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं सहमति पत्र जारी करना।
    • औद्योगिक और नगरपालिका के प्रदूषण स्रोतों की पहचान और मूल्यांकन और उनका नियंत्रण।
    • परिवेशी वायु गुणवत्ता का आकलन।
    • सतही जल की गुणवत्ता का आकलन।
    • जन जागरूकता कार्यक्रम।
    • बहिःस्राव और उत्सर्जन मानकों की अधिसूचना।
    • प्रदूषण नियंत्रण प्रौद्योगिकियों का विकास।
    • अधिनियमों का अनुपालन न करने वाले उद्योग/व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना।
    • खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 1989 के तहत प्राधिकार जारी करना।
    • खतरनाक रसायनों के निर्माण, भंडारण और आयात नियम, 1989 के तहत पृथक भंडारण, ऑनसाइट संकट प्रबंधन योजनाओं आदि की पहचान।
    • बायोमेडिकल वेस्ट नियम, 2016 का कार्यान्वयन।

    संपर्क सूत्र

    कार्यालय: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आवास विकास परिषद कॉलोनी, सेक्टर-10, स्कीम सं0 – 3, झुंसी, प्रयागराज

    दूरभाष: +91-532-2569727

    ईमेल: roprayagraj[at]uppcb[dot]in

    वेबसाइट: www[dot]uppcb[dot]com