बन्द करें

    खाद्य एवं रसद

    उ0प्र0 सरकार लोगो

    खाद्य तथा रसद विभाग का मुख्‍य उद्देश्य लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्‍तर्गत चिन्‍हाकिंत परिवारों को पात्रता अनुसार रियायती दर पर आवश्‍यक वस्‍तुओं का वितरण कराना एवं किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने हेतु समर्थन मुल्‍य पर खाद्यान का उपार्जन करना है प्रदेश मे दिनांक 1 जनवरी 2016 से राष्‍ट्रीय खाद्य अधिनियम 2013 से प्राविधानुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रारम्‍भ किया गया जिसके अन्‍तर्गत 2011 की जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र के कुल जनसंख्‍या के अधिकतम 64.43 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल जनसंख्‍या के अधिकतम 79.56 प्रतिशत जनसंख्‍या को अन्‍त्‍योदय व पात्र ग्रहस्‍थी परिवारों के रूप में चिंहित कराकर उन्‍हें राशन कार्ड निर्गत करते हुए रियायती दर पर ईपास मशीनों के माध्‍यम से खादयान्‍न उपलब्‍ध कराया जा रहा हैा