उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-22 के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-22 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मंडलायुक्त ने प्रयागराज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण दिनांक 6 अगस्त को किया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, सेंट एंथोनी स्कूल एवं भारत स्काउट्स शामिल रहे। उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा कराने के निर्देश दिए।