बन्द करें

    छात्रवृत्ति योजना का कम्प्यूटरीकरण

    उ0प्र0 सरकार लोगो

    पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कम्प्यूटरीकरण के साथ छात्रवृत्ति की धनराशि को पात्र व्यक्ति तक सीधे पहुंचाने एवं अनियमितता पर अंकुश लगानें हेतु कक्षा 1से 8 तक ग्रामनिधि-3 के खातों मे (वर्तमान में योजना स्थगित) तथा कक्षा 9 या इससे ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत पिछड़ें वर्ग के छात्र-छात्राओं को सीधे उनके खातों मे निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आनलाइन आवेदन किये जाने पर नियमावली के प्राविधानों के अनुसार बजट की उपलब्धता तक पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि का वितरण कराया जाता है। इस हेतु प्रत्येक जनपद में 2-2 कम्प्यूटर एवं 1-1 कम्प्यूटर आपरेटर (आउटसोर्सिंग) की व्यवस्था भी की गयी है तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं मण्डलीय उप निदेशकों को गतिशील करने एवं योजना के प्रभावी अनुश्रवण में गतिशीलता प्रदान करने हेतु क्रमशः प्रतिमाह रू० 25 हजार एवं रू० 30 हजार यात्रा व्यय हेतु धनराशि की व्यवस्था की गयी है।