प्रयागराज मेला प्राधिकरण
महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-4 वर्ष 2017 प्रख्यापित करते हुए उत्तर प्रदेश शासन विधायी अनुभाग-1 द्वारा अधिसूचना संख्या-2190 (2)/79-5-1-17-2 (क)/2017 लखनऊ दिनांक नवंबर 13, 2017 निर्गत कर महाकुंभ मेला, कुंभ मेला एवं माघ मेला के आयोजन हेतु उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन किया गया तथा उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-5 सन 2018 द्वारा प्रयागराज मेला प्राधिकरण, इलाहाबाद नामक प्राधिकरण के स्थापना की व्यवस्था हेतु प्रयागराज मेला प्राधिकरण इलाहाबाद अधिनियम-2017 बनाया गया।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड में आयुक्त, प्रयागराज मंडल, अध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र एवं जिला मजिस्ट्रेट उपाध्यक्ष, मेला अधिकारी/ मेला मजिस्ट्रेट (महाकुंभ मेला या कुंभ मेला के समय राज्य सरकार द्वारा नियुक्त) – मुख्य कार्यपालक अधिकारी/सचिव, अपर मेला अधिकारी/अपर मेला मजिस्ट्रेट (राज्य सरकार द्वारा महाकुंभ मेला या कुंभ मेले के समय नियुक्त) – सदस्य सचिव या जिला मजिस्ट्रेट, प्रयागराज द्वारा नियुक्त स्थानापन्न मेला अधिकारी सदस्य सचिव होगा तथा अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी पदेन सदस्य होंगे।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण, इलाहाबाद अधिनियम-2017 की धारा-14 एवं 15 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मेला अधिकारी, कुंभ मेला, 2018-19 द्वारा मेला की व्यवस्था हेतु दिनांक 11 जनवरी, 2019 को उप विधियां अधिसूचित की गईं।