बन्द करें

    ग्रामीण अभियन्त्रण

    उ0प्र0 सरकार लोगो

    ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग का गठन सन 1972 में ग्रामीण/शहरी क्षेत्रो के निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक कराने के उदेश्य से किया गया हैI
    ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग ग्राम्य विकास विभाग अन्तर्गत एक शासकीय विभाग है, जिसका अपना कोई मूल वजट नहीं होता है। जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्रस्तावित निर्माण कार्यों एवं अन्य योजनाओं में स्वीकृत कार्यों का सम्पादन विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के मानक एवं विशिष्टियों के अनुरूप सम्पादित कराया जाता है।

    संपर्क सूत्र:

    कार्यालय: कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, प्रयागराज।

    दूरभाष: +91-9415048826

    ईमेल:: seredallahabad[at]gmail[dot]com