बन्द करें

    प्रयागराज विकास प्राधिकरण

    प्रयागराज विकास प्राधिकरण लोगो

    प्रयागराज नगर उ0प्र0 की पावन नदियों गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्थित एक प्राचीन नगर है जिसकी जनसंख्या तीव्रगति से बढ़ रही है। नगर में उच्च न्यायालय, महालेखाकार, उ0प्र0 राजस्व परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लोक सेवा आयोग आदि प्रमुख कार्यालय होने के कारण जनसंख्या के दबाव में भी तीव्रगति से वृद्धि होने के फलस्वरूप आवासीय समस्या दिन प्रति-दिन जटिल होती जा रही है। इस बढ़ती जनसंख्या के दबाव से उत्पन्न जटिल आवासीय समस्या के निदान हेतु शासन द्वारा प्रयागराज विकास प्राधिकरण का गठन उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धारा-4 के अन्तर्गत शासन की विज्ञप्ति दिनांक 09 अगस्त 1974 के द्वारा दिनांक 20 अगस्त 1974 को किया गया। उक्त अधिनियम की धारा-5 के अन्तर्गत शासन की विज्ञप्ति दिनांक 09 अगस्त 1974 की महापालिका की सीमा से 8 किलोमीटर बाहर तक विकास क्षेत्र घोषित किया गया है। वर्तमान में विकास-क्षेत्र के अन्तर्गत महापालिका क्षेत्र के अतिरिक्त तहसील चायल करछना, फूलपुर एवं सोरांव के 675 ग्राम शामिल है।

    संपर्क सूत्र:

    कार्यालय: कार्यालय उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज।

    दूरभाष: 0532-2407289(O),0532-2424909(R)

    फ़ैक्स: 0532-2407833

    ईमेल:: aldda[at]rediffmail[dot]com

    वेबसाइट: www[dot]pdaprayagraj[dot]in