राष्ट्रीय कृषि विकास मिशन (आर.के.वी.वाई.)
राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत क्षेत्र-विस्तार यथा-आम अमरूद आंवला केला तथा मधुमक्खी पालन पुष्पों की खेती शाकभाजी की खेती मसाला (हल्दी प्याज लहसुन मिर्च) की खेती बागवानी में मशीनीकरण हेतु पावर ट्रिलर तथा छोटे ट्रेक्टर कृषि रक्षा यन्त्र पाली हाउस/ग्रीन हाउस/शेडनेट शीतगृह निर्माण में केन्द्रांश एवं राज्यांश को मिलाकर डी.बी.टी. के द्वारा अनुमन्य है। यह योजना जनपद फतेहपुर में संचालित है।